आपदा बचाव की जानकारी रखकर एक-दूसरे का सहयोग करें : बीडीओ

आपदा बचाव की जानकारी रखकर एक-दूसरे का सहयोग करें : बीडीओ

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 10:00 PM

सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड परिसर में एनडीआरएफ टीम ने बुधवार को शिविर आयोजित कर ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को बाढ़, भूकंप, वज्रपात, सांप काटने, सड़क दुर्घटना जैसी प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से बचाव के तरीकों तथा जीवन रक्षा तकनीकों पर प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू, अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत और मुखियाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. एनडीआरएफ के अधिकारी मांसित चाल, ब्रजेश कुमार, मांझी सिंह और अश्वनी कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि आपदा के समय स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठाए जाएँ. इसमें शामिल था: सीपीआर, ब्लड लॉस रोकना, अस्थायी स्ट्रेचर बनाना, आग बुझाने के तरीके, इंप्रोवाइज डिवाइस का उपयोग, पानी में डूब रहे व्यक्ति को बचाना और श्वास प्रदान करना. छात्रों और ग्रामीणों के साथ डेमो के माध्यम से इन तकनीकों को व्यावहारिक रूप में समझाया गया. बीडीओ संग्राम मुर्मू ने कहा कि युवाओं की भूमिका आपदा में बचाव के लिए अहम होती है, इसलिए प्रत्येक युवा को आपदा प्रबंधन की जानकारी होना आवश्यक है. अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत ने कहा कि यह जागरूकता केवल आपदा के समय ही नहीं, बल्कि घरेलू हादसे या आपसी विवाद में भी सहायक साबित हो सकती है. मौके पर मुखिया बसंती देवी, पार्वती उरांव, त्रिवेणी भगत, सुजीत उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है