Advertisement
शराब पीते पकड़ाये, तो पांच, बेचते पकड़ाये जाने पर 10 हजार जुर्माना
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो पंचायत को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है . बुधवार से नशामुक्त पंचायत बनाने को लेकर अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान का नेतृत्व पंचायत के मुखिया परमेश्वर लोहरा व पंचायत समिति सदस्य अनुप मुंडा कर रहे हैं. बुधवार को चंदलासो पंचायत […]
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के चंदलासो पंचायत को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है . बुधवार से नशामुक्त पंचायत बनाने को लेकर अभियान का शुभारंभ किया गया.
अभियान का नेतृत्व पंचायत के मुखिया परमेश्वर लोहरा व पंचायत समिति सदस्य अनुप मुंडा कर रहे हैं. बुधवार को चंदलासो पंचायत सचिवालय के समीप से अभियान शुरू हुआ, जो पंचायत के कोकर, पुरनाडीह, पतराटोली, राजरोम, कौवाखाप, चिताकोनी, कालीपुर, हेंजला ,नवाटांड़ समेत कई गांव में घूमने के बाद समाप्त हो गया.
अभियान लगातार एक माह तक चलेगा. जब तक पंचायत पूर्ण रूपेन नशामुक्त नहीं बन जाता है, तब तक अभियान जारी रहेगा. बताया जाता है कि नशा के कारण लगातार है रहे हादसे , अप्रिय घटना के बाद मुखिया परमेश्वर लोहरा ने पूरे पंचायत के गणमान्य के साथ बैठक की. बैठक में पहुंचे पंचायत के ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सभी झगड़ों का जड़ शराब है.
शराब जब तक बंद नहीं होगा गांव, पंचायत, प्रखंड, समाज का विकास संभव नहीं है. इसके बाद मुखिया ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक करते हुए पंचायत को नशामुक्त बनाने के संबंध में बात करते हुए अभियान शुरू करने की बात कही. बैठक में सर्वसम्मति बनने के बाद बुधवार को अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान में गांव के लोगों के साथ सभी चयनित जनप्रतिनिधियों का साथ मिला . अभियान के तहत गांव में जहां महुवा शराब बनाया जाता है, उनलोगों को दो दिन का समय दिया गया कि शराब बनानेवाले सभी सामान,महुवा को हटा दें.
ग्रामीणों ने तय किया है कि शराब बनाते, बेचते पकड़े गये, तो दस हजार रुपये का जुर्माना, शराब पीते पकड़े गये, तो पांच हजार रुपया जुर्माना वसूला जायेगा . यदि इतने में भी नहीं सुधरे, तो एक मौका दिया जायेगा . तीसरी बार पकड़े गये तो गांव से निकाल दिया जायेगा. अभियान के नेतृत्वकर्ता मुखिया परमेश्वर लोहरा ने बताया कि शराब से कई परेशानी है.
अभियान में वार्ड सदस्य धर्मेंद्र राम, योगेश्वर उरांव, रघु राम, विजय राम, जयराम उरांव, उपमुखिया सरिता देवी, समाजसेवी अखिलेश कुमार सिंह, आदर साय, रामजीवन राम, चंद्रकिशोर साहू, संतोष कुमार, फलगू उरांव, जयपाल, दशई, यशोदा लकड़ा, निक्की उरांव, सरोज उरांइन, दासो उरांव, गीता मुंडा समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement