Advertisement
शीघ्र खुले में शौच से मुक्त होगा जिला
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के काम में बेहतर प्रदर्शन करने पर लोहरदगा जिला के उपायुक्त विनोद कुमार एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद लोहरदगा में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम का उनके […]
लोहरदगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के काम में बेहतर प्रदर्शन करने पर लोहरदगा जिला के उपायुक्त विनोद कुमार एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद लोहरदगा में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम का उनके विभागीय कर्मियों ने अभिनंदन किया. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यह सफलता किसी एक व्यक्ति की नहीं है. पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. लोगों ने दिन रात एक करके लोहरदगा को इस मुकाम पर पहुंचाया है.
इसके लिए तमाम लोग बधाई के पात्र हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पुरस्कार या सम्मान मिलने से जिम्मेवारी और बढ़ जाती है. हमलोगों को और मेहनत एवं लगन से अपने कर्तव्य को अंजाम देने की जरूरत है. सभी लोग बेहतर तरीके से काम करेंगे तो आने वाले दिनों में निश्चित रूप से लोहरदगा जिला खुले में शौचमुक्त जिला बन जायेगा. मौके पर सहायक अभियंता गोविंद कच्छप, सुनील दत्त, कनीय अभियंता पंचम राम चौरसिया, पंकज कुमार पिंगुआ, जहींद भगत, सुमन राज खलखो, रोहित उरांव सहित स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement