19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए तैयार हैं, साथ दें

उग्रवाद प्रभावित पेशरार पहुंचा प्रशासनिक अमला. मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से कहा सखी मंडल का गठन करने को कहा मोटरसाइकिल एंबुलेंस को सराहनीय बताया लोहरदगा : ग्रामीण जागरूक हों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. यह क्षेत्र आपका है, यह गांव आपका है और आपको आगे बढ़ कर विकास में सहयोग करना होगा. ये बातें […]

उग्रवाद प्रभावित पेशरार पहुंचा प्रशासनिक अमला. मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से कहा
सखी मंडल का गठन करने को कहा
मोटरसाइकिल एंबुलेंस को सराहनीय बताया
लोहरदगा : ग्रामीण जागरूक हों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. यह क्षेत्र आपका है, यह गांव आपका है और आपको आगे बढ़ कर विकास में सहयोग करना होगा. ये बातें राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पेशरार में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आपलोग समूह बनायें और काम करे. सखी मंडल का गठन करें. स्वरोजगार कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करें. सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है कि आपलोगों को स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ाया जाये. इसके लिए आपको आगे आना होगा.
मुख्य सचिव ने कहा कि मुखिया अपने कर्तव्यों का निवर्हन ईमानदारी पूर्वक करें. आपके हस्ताक्षर से ही शिक्षकों का वेतन निकलता है. अत: यह देखना आपका कर्तव्य है कि शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा स्थायी है और बहुत महत्वपूर्ण है. आपलोग शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति व कृषि समिति का गठन करें और इसके माध्यम से काम करें. जब समूह में महिलाएं होंगी, तो ताकत काफी बढ़ जाती है.
हमारा उद्देश्य है आप सबों को किसी न किसी माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना. आप अपने गांव की पूरी जिम्मेवारी लें. अधिकारी आपको योजना देने के लिए तैयार हैं. जरूरत है आपको आगे बढ़ कर इसे लेने की. अधिकारी तो सरकार और आपके बीच के एक माध्यम हैं, योजनाओं को आपके तक पहुंचाने के लिए. मुख्य सचिव ने कहा कि मोटरसाइकिल एंबुलेंस उपायुक्त विनोद कुमार द्वारा तैयार कराया गया है, जो कि एक बेहतर कदम है. जरूरत पड़ी, तो यहां और मोटरसाइकिल एंबुलेंस दिया जायेगा.
आपलोग कितने सौभाग्यशाली हैं, जिन्हे भगवान ने इतना कुछ दिया है. आप अपनी क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करें. आपके गांव केकरांग की एतमुनी नगेसिया निरक्षरों को साक्षर करने के काम में जुटी हैं. इन्हें साक्षरता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. सभी लोग इसी तरह का काम करेंगे, तो निश्चित रूप से विकास की गति तेज होगी और खुशहाली आयेगी. हम विकास करेंगे और हमें आपलोगों का साथ चाहिए. मुख्य सचिव एवं डीजीपी का पेशरार ओपी में नवा बिहान जिला साक्षरता समिति की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
लोगों ने समस्याएं बतायीं
मुख्य सचिव ने पेशरार में उपस्थित जनसमूह से अपनी समस्याओं को रखने के लिए कहा. इस पर जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह खेरवार ने कहा कि लोहरदगा जिला का यह इलाका जो कभी उपेक्षित था, अभी विकास की दौड़ में सबसे आगे है. यहां प्लस टू विद्यालय भवन वर्षों से अधूरा पड़ा है.
स्वास्थ्य विभाग का भवन भी चार वर्षों अधूरा पड़ा है. इन्हे पूरा कराया जाये. पेशरार ओपी को थाना में परिवर्तित किया जाये. सुखनाथ नगेसिया ने भी अपनी बात रखी. एक बूढ़ी महिला ने जब मुख्य सचिव से कहा कि उसे पेंशन नहीं मिलती है, तो उन्होंने वहां मौजूद उपायुक्त को निर्देश दिया कि इस महिला को अविलंब पेंशन स्वीकृत किया जाये. उपायुक्त ने बताया कि कल के जनता दरबार में इस महिला की पेंशन स्वीकृत कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें