लोहरदगा : जिले में छठ महापर्व को लेकर तैयारी जोरों पर है. विभिन्न नदियों व तालाबों की सफाई का काम भी सामाजिक संगठनों ने शुरू कर दिया है. महापर्व को लेकर व्यापारी वर्ग भी व्यवस्था में जुट गये हैं. पूजन सामग्री सहित सूप, दऊरा एवं अन्य सामान भी बाजार में उपलब्ध हो गया है.
बड़ा तालाब एवं ठकुराइन तालाब में सफाई अभियान चला : नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब एवं ठकुराइन तालाब में सफाई अभियान चलाया गया. बड़ा तालाब एवं ठकुराइन तालाब में शहरी क्षेत्र के अधिकांश लोग पहुंचते हैं. तालाब की स्थिति को देखते हुए नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने अपने कर्मियों के साथ बड़ा तालाब में भरे जलकुंभी की साफ- सफाई की. ठकुराइन तालाब में भी सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि छठ महापर्व शुद्धतावाला पर्व है.
छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. तालाबों की सफाई, सड़कों की सफाई एवं नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. उन्होंने नगर परिषद कर्मियों को तालाब से निकले जलकुंभी सहित गंदगी को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, सफदर आलम, मुकेश, अभय वर्मा, रिंकु वर्मा मौजूद थे.