लोहरदगा : राजकीय मवि लोहरदगा में शिक्षक दिवस मनाया गया. सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. माता समिति के सदस्यों को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने बच्चों को सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन की जीवनी के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि शिक्षक को शिल्पकार के रूप में कार्य करना चाहिए. हम जैसा शिल्पी बनायेंगे, बच्चे भी उसी अनुरूप बनेंगे. भविष्य में समाज भी वैसा ही बनेगा. मौके पर माला कुमारी, रेखा सोनी, किरण कुमारी, जेरोमी लकड़ा, सुनीता लुइसा मिंज, रीता एक्का, पुष्पलता टोप्पो, काजल सिन्हा, सोनाली भगत, जय मां देवी, गुड़िया देवी, सारो देवी व शांति देवी सहित अन्य मौजूद थे.