लोहरदगा : जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा भक्तिभाव से की गयी. जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना हुई. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया़ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा अन्य स्थलों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है़
कई जगहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए़ एएलए पब्लिक स्कूल, प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय, रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, बलदेव साहू महाविद्यालय, डिवाई स्पार्क पब्लिक स्कूल, गुरुकुल भारती, सत्यभामा पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में सरस्वती पूजा के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.