9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: चार वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ पुल निर्माण कार्य

फोटो- एलडीजीए -11 अधूरा पड़ा पुल.लोहरदगा. जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर कन्दनी नदी पर कैरो-चाल्हो पथ पर 1 करोड़ 39 लाख 3 सौ की लागत से वित्तीय वर्ष 2011-12 में पूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह पूल लोहरदगा जिला तथा रांची जिला के चान्हो थाना को जोड़ता है. निर्माण कार्य नवंबर […]

फोटो- एलडीजीए -11 अधूरा पड़ा पुल.लोहरदगा. जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर कन्दनी नदी पर कैरो-चाल्हो पथ पर 1 करोड़ 39 लाख 3 सौ की लागत से वित्तीय वर्ष 2011-12 में पूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. यह पूल लोहरदगा जिला तथा रांची जिला के चान्हो थाना को जोड़ता है. निर्माण कार्य नवंबर 2013 में ही पूर्ण कर लेना था. इस कार्य को संवेदक सुशांत शेखर है. संवेदक ने 56 लाख रुपये की निकासी कर ली, इसके बाद भी निर्माण कार्य छोड़ दिया है. निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ पीलर खड़ा कर दिया है. इसके बाद लगभग दो वर्षों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है. विभाग द्वारा निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर संवेदक को नोटिस दिया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुल के निर्माण हो जाने से चाल्हो, महुवरी, गोपाल गंज, टाटी, खरता, गजनी आदि गांवों के लोग सीधे प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे. पुल निर्माण के अभाव में इन गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में इन गांवों के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी उठाना पड़ता है. इन गांवों के छोटे स्कूली बच्चे नदी के कारण तीन महीने स्कूल छोड़ने को विवश हो जाते हैं. दर्जनों गांवों के लोगों का संपर्क पथ होने के कारण कैरो, चाल्हो में आवागमन बराबर होती है. इसी रास्ते लोग प्रखंड मुख्यालय एवं रेलवे स्टेशन पहुंचते है. पुल न होने के कारण इस सड़क में चलनेवाले यात्री वाहन दुर्घटनाओं की भय से आशंकित रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें