लोहरदगा : दिन में कर्फ्यू में ढील के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गलियों में भी फ्लैग मार्च... लोहरदगा : रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर सी 106 बटालियन के उप कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में रैफ के जवानों ने लोहरदगा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. लोहरदगा जिले में 23 जनवरी को लगाये गये कर्फ्यू के बाद लगातार मिल रही ढील से जनजीवन अब पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 7:00 AM

गलियों में भी फ्लैग मार्च

लोहरदगा : रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर सी 106 बटालियन के उप कमांडेंट राकेश कुमार के नेतृत्व में रैफ के जवानों ने लोहरदगा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. लोहरदगा जिले में 23 जनवरी को लगाये गये कर्फ्यू के बाद लगातार मिल रही ढील से जनजीवन अब पूरी तरह से सामान्य हो रहा है़

पुलिस प्रशासन एवं रैफ के अथक प्रयास और आम लोगों के सहयोग से आम जनजीवन पटरी पर आ रही है़ प्रशासन लगातार समीक्षा बैठक तथा शांति समिति की बैठक के माध्यम से हालत को सामान्य बनाने में मुख्य भूमिका निभा रही है.

इसी क्रम में सोमवार को 12 घंटे की ढील कर्फ्यू में दी गयी. इस दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने व अन्य काम निपटाने में जुटे रहे़ं इस दौरान रैफ और जिला बल के जवानों ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया़ ड्रोन कैमरे से हालात की निगरानी करने के साथ-साथ रैफ के माध्यम से सुरक्षित माहौल तैयार किया जा रहा है.