लोहरदगा़ : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय सम्मेलन कक्ष में हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग समय में उनके क्लस्टर के किये गये निरीक्षण की समीक्षा की.
क्लस्टर से बूथ तक की दूरी, आवागमन के रूट चार्ट समेत अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गयी. उपायुक्त द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे.