चमरा लिंडा ने कहा, लोहरदगा से लड़ूंगा और सीट निकाल कर दूंगा

लोहरदगा : विशुनपुर के झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने कहा है कि वह लोहरदगा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और सीट निकाल कर पार्टी को देंगे. इस सीट पर झामुमो का मजबूत आधार है. यह सीट यूपीए को झामुमो को देना चाहिए. यूपीए चाहे, तो इस सीट पर फ्रेंडली लड़ाई हो. विधायक लिंडा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2019 7:53 AM

लोहरदगा : विशुनपुर के झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने कहा है कि वह लोहरदगा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और सीट निकाल कर पार्टी को देंगे. इस सीट पर झामुमो का मजबूत आधार है. यह सीट यूपीए को झामुमो को देना चाहिए. यूपीए चाहे, तो इस सीट पर फ्रेंडली लड़ाई हो. विधायक लिंडा ने कहा कि राजमहल में भी फ्रेंडली चुनाव हो चुका है. कांग्रेस के थॉमस हांसदा और झामुमो के हेमलाल मुर्मू चुनाव लड़ चुके हैं.

हेमलाल मुर्मू ने सीट जीती भी थी. विधायक ने कहा कि पार्टी नेता हेमंत सोरेन से एक वर्ष पूर्व ही कहा था कि इस सीट पर झामुमो मजबूत स्थिति में है. यह सीट झामुमो छोड़ दूसरे को जायेगा, तो नुकसान होगा. विधायक ने कहा कि भाजपा में जाने की बात निराधार है. भाजपा के किसी नेता से संपर्क नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि झामुमो में ही रहूंगा, दूसरी जगह जाने का सवाल नहीं है. वह लोहरदगा से चुनाव जरूर लड़ेंगे. यह पार्टी और यूपीए के हित में होगा.

Next Article

Exit mobile version