10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में 10 दिनों तक चलेगा डोर टू डोर विधिक जागरुकता अभियान

लोहरदगा : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार 10 दिनों तक डोर टू डोर विधिक जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान को प्रभारी डीएलएसए सचिव चौधरी एहसान मोइज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. आठ टीम गठित कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए एडवोकेट और पीएलवी […]

लोहरदगा : नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार 10 दिनों तक डोर टू डोर विधिक जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान को प्रभारी डीएलएसए सचिव चौधरी एहसान मोइज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. आठ टीम गठित कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए एडवोकेट और पीएलवी का टीम को भेजा गया.

मौके पर प्रभारी सचिव ने कहा कि झालसा एवं नालसा के निर्देशानुसार डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के तमाम लोगों के घर तक जाकर उन्हें कानून के प्रति जागरूक करने का काम किया जायेगा. जिले में जागरुकता अभियान 18 नवंबर 2018 तक चलाया जायेगा.

लिगल डे के मौके पर नालासा के निर्देशानुसार दस दिनों तक डोर टू डोर कैंपेन आरंभ किया गया. पिछले वर्ष भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस बार और अधिक लोगों को इस अभियान के तहत लाभान्वित किया जायेगा.

आठ टीमें इस प्रकार बनायी गयी हैं…

टीम A : एडवोकेट उमेश कुमार, नसीम अंसारी, लाल बृजमोहन शाहदेव और पीएलबी- सीमा कुमारी, सोमा उरांव, भंडरा प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे.

टीम B : एडवोकेट पीके भारती, विपिन बिहारी दुबे, और पीएलबी- मीना कुजूर, गीता देवी, मंजीता देवी.

टीम C : एडवोकेट सुमन भगत, गौतम देवघरिया, गौसुल आजम, और पीएलबी- आशीष कुमार वर्मा, पुन्नू देवी, निर्मला देवी.

टीम D : लोहरदगा में एडवोकेट विवेक कुमार, अनिल कुमार पांडे, लाल दीपक कुमार और पीएलबी- रोजामत अंसारी, जरीना खातून.

टीम E : एडवोकेट नारायण साहू और फुन्नी साहू पीएलबी- वीरेंद्र महतो, नेहरू साहू.

टीम F : एडवोकेट सीपी पाठक, तरुण देवघरिया, पीएलबी- शाहिद हुसैन, शांति कुमारी.

टीम G : एडवोकेट राकेश साहू, पवन कुमार और पीएलबी- जयपाल उरांव, बसंत महतो, शांति देवी.

टीम H : एडवोकेट बीकेएन तिवारी, संजय कुमार सुमन और पीएलबी- हफीजुल अंसारी, मंजू खाखा, नेमहानती मिंज.

मौके पर बीकेएन तिवारी, सीपी पाठक, संजय सुमन, विपिन बिहारी, फनी साहू, पवन कुमार, गौसुल आजम, जयदेव माली सहित सिविल न्यायालय कर्मी और वकील मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel