कुड़ू ( लोहरदगा) : प्रखंड के सलगी पंचायत के मसियातू गांव मे खराब पड़े चापानलों को मंगलवार को पीएचइडी विभाग के कर्मियों ने ठीक कर दिया. गांव मे तीन चापानल खराब पड़ा हुआ था. चापानल ठीक होने के बाद ग्रामीणो को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पीने के पानी के लिए अहले सुबह चुआं मे जाने तथा दोपहर से पानी का जुगाड़ करने से छुटकारा मिल गया है. बताया जाता है कि मसियातू गांव की आबादी लगभग चार सौ है. गांव मे तीन चापानल लगाया गया है,
इसमे दो पिछले कई साल से खराब था. मसियातू गांव मे पीने की पानी के समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. उपायुक्त बिनोद कुमार ने मसियातू गांव मे पेयजल समस्या को प्रमुखता से लेते हुए पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब पड़े चापानलों को ठीक करने का आदेश दिया था.