19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव चयनित उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन पत्र का वितरण

लोहरदगा: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा जिले के तसर अनुसंधान उपकेंद्र परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर नव चयनित उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन पत्र वितरण बोर्ड के उपनिदेशक श्रीकांत द्वारा किया गया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के लगभग 90 ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को चयन पत्र दिया गया. मौके पर बताया गया कि […]

लोहरदगा: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा जिले के तसर अनुसंधान उपकेंद्र परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर नव चयनित उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन पत्र वितरण बोर्ड के उपनिदेशक श्रीकांत द्वारा किया गया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के लगभग 90 ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को चयन पत्र दिया गया. मौके पर बताया गया कि जिले के सभी गांव में ग्रामीण उद्यमी समन्वयक का चयन किया गया है. क्रमवार सभी को चयन पत्र बांटा जायेगा.

मौके पर बोर्ड के उपनिदेशक ने ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को नयी उर्जा के साथ अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने को कहा. उन्होंने कहा कि आप सभी को कार्य उपलब्धि आधारित भुगतान किया जायेगा.

मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण उद्यमी समन्वयक का मुख्य कार्य गांव में लोगों को रोजगार मुहैया कराना, उन्हें उद्यमी बनाना है. साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है ताकि जिले से पलायन रोका जा सके. इस अवसर पर तसर अनुसंधान उपकेंद्र के वैज्ञानिक घनश्याम सिंह, चंदन भारती सहित सभी प्रखंड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें