मौके पर बोर्ड के उपनिदेशक ने ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को नयी उर्जा के साथ अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने को कहा. उन्होंने कहा कि आप सभी को कार्य उपलब्धि आधारित भुगतान किया जायेगा.
मौके पर जिला उद्यमी समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण उद्यमी समन्वयक का मुख्य कार्य गांव में लोगों को रोजगार मुहैया कराना, उन्हें उद्यमी बनाना है. साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है ताकि जिले से पलायन रोका जा सके. इस अवसर पर तसर अनुसंधान उपकेंद्र के वैज्ञानिक घनश्याम सिंह, चंदन भारती सहित सभी प्रखंड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक मौजूद थे.