लोहरदगा : रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कक्षा चार, पांच और छह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कक्षा चार से प्रथम प्रीति उरांव, द्वितीय अनिशा कुमारी, अभिषेक महतो एवं तृतीय ललिता उरांव रहे.
कक्षा पांच से प्रथम नासरीन परवीन, द्वितीय निशांत उरांव, तृतीय सुभांगी सिंह, कक्षा छह से प्रथम दीपशिखा, द्वितीय सोनी भारती, तृतीय रेशमा उरांव रहीं. इनके अलावे सोन परी, अंशु, अनुपम, क्रांति, सफक, भाष्कर, प्रीति, अंशु, ऋषभ, अर्चना, स्मृति, गुनगुन, सनी, पूजा, सृष्टि, पायल, प्रियंका, प्रीति, ज्योति, तारणी, सुजल, विद्या, अक्षरा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर बजरंग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कला क्षमता अच्छी होती है. जिसमें कला है वह भी राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. कला का संबंध मस्तिष्क से होता है. मौके पर हरिओम ने कहा कि साधना से ही चेतना जागृत होती है.
चिंतन और रेखांकित ही किसी चीज काे सुंदर रूप देता है. किसी भी चीज को ध्यानमग्न होकर करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है. कला आंतरिक प्रतिभा होती है. पढ़ाई के साथ-साथ कला में भी आगे बढ़ते रहना चाहिए. कार्यक्रम को अर्जुन देव शर्मा, डॉ राज मित्तल ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अर्जुन देव शर्मा, निर्णायक मंडली के हरिओम, बजरंग, राधाकृष्ण, डॉ राज मित्तल, विरेंद्र मित्तल, रामध्यान सिंह तथा सुधा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रामध्यान सिंह ने किया. मौके पर जनक दुलारी, संगीता मित्तल सहित विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या मौजूद थे.