9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशिष्ट कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को एसपी ने किया सम्मानित, घटना की किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें

लोहरदगा: एसपी कार्तिक एस की अध्यक्षता में मासिक अपराध की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले में अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए एसपी ने मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न थानों में निष्पादित मामला, लंबित कांड की समीक्षा की गयी. मौके पर उपस्थित थाना प्रभारियों को वारंटियों, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी […]

लोहरदगा: एसपी कार्तिक एस की अध्यक्षता में मासिक अपराध की समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले में अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए एसपी ने मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न थानों में निष्पादित मामला, लंबित कांड की समीक्षा की गयी. मौके पर उपस्थित थाना प्रभारियों को वारंटियों, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ कुर्की का निष्पादन भी त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संध्या कालीन गश्ती अवश्य करें.

इसके अलावा वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलायें. उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करें. घटना की किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि सबके सहयोग से जिले में अपराध पर नियंत्रण पाया गया है. पुलिस प्रशासन को और चुस्त-दुरूस्त रहने की आवश्यकता है ताकि कोई भी अपराधी अपराध नहीं कर सके.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को थाना में पहुंचनेवाले लोगों से मित्रवत व्यवहार का भी निर्देश दिया. इसके पश्चात एसपी ने जिले में विशिष्ट कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दुर्गा पूजा और मोहर्रम के दौरान कुशलतापूर्वक एवं शांति रूप से विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ओझा, डीएसपी आशिष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक नूर मुस्तफा, पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी सीसीआर अजय प्रसाद, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, प्रचारी प्रवर शारदा रंजन, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बगड़ू थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, महिला थाना प्रभारी अलबीना लकड़ा, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, भंडरा थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, जोबांग थाना प्रभारी राजधन सिंह, कैरो थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, ज्ञानरंजन कुमार, परीचारी पुलिस केंद्र के संजय कुमार सिंह, पुअनि सदर थाना शिव कुमार ठाकुर, पुअनि सेन्हा थाना अमीन कुमार बेसरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसपी ने परीक्ष्यमान डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पुअनि शिव कुमार ठाकुर को अपहरण के लिए योजना बनाते तथा हथियार व गोली के साथ शाहनवाज खान, मोहम्मद गुफरान, जीवन मसीह आईंद, जयनाथ खेरवार को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया. वहीं डीएसपी आशिष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, अमीन कुमार बेसरा को चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ इस्लाम खान एवं नेसार अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए सम्मानित किया. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ओझा, डीएसपी आशिष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा सहित सभी अंचलों के पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें