Advertisement
श्रमदान से बना दी सड़क
कुड़ू ( लोहरदगा ). प्रखंड के चंडू जीमा में जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से लेकर विधायक, सांसद तक फरियाद लगाये, लेकिन कहीं से पहल नहीं हो पायी. जर्जर सड़क को बारिश ने बद से बदतर बना दिया . कीचड़युक्त सड़क मे साइकिल चलाना तो दूर, पैदल चलना दूभर […]
कुड़ू ( लोहरदगा ). प्रखंड के चंडू जीमा में जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से लेकर विधायक, सांसद तक फरियाद लगाये, लेकिन कहीं से पहल नहीं हो पायी. जर्जर सड़क को बारिश ने बद से बदतर बना दिया . कीचड़युक्त सड़क मे साइकिल चलाना तो दूर, पैदल चलना दूभर हो गया था. सबसे ज्यादा परेशानी जीमा अस्पताल पहुंचनेवाले मरीजों को हो रही थी .चंडू एंव जीमा के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी. चंडू के ग्रामीणो ने बैठक करते हुए तय किया कि श्रमदान से सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
शुक्रवार को वलीउल्लाह, फैज, शहनवाज, जमील, फिरोज, जैनुल, अजमल, रहमान, अनवर, जाहिद, अहद, सामुल, सनाउल, सुहैल, मुर्शरफ, मिन्हाज, समेत अन्य ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क से कीचड़ हटाते हुए मोरम डालकर सड़क की मरम्मत की व चलने लायक बना लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement