हर स्थिति में हमें अपने देश के साथ खड़ा रहना चाहिए : संतोष

हर स्थिति में हमें अपने देश के साथ खड़ा रहना चाहिए : संतोष

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:08 PM

बारियातू़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें बतौर प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव भी उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा भारत माता की जय व वंदे मातरम् के जयघोष के साथ प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान से निकाली गयी. बाइक पर सवार लोग मुख्य पथ, बाजार टांड़, फुलसू चार मोहान, शाहदेव ब्रदर्स पेट्रोल पंप होते प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचे. यात्रा के समापन के बाद प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि देश के हर नागरिक के दिल में राष्ट्रभक्ति की भावना होनी चाहिए. किसी भी परिस्थिति में हमें अपने देश के साथ खड़ा रहना चाहिए. तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है. उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने घरों में तिरंगा झंडा लगायें और 15 अगस्त की शाम सम्मानपूर्वक इसे उतारें. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में देशभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था. मौके पर मंडल महामंत्री सतेंद्र कुमार सिंह, किशोर प्रसाद, रमेश राम, रिंकू यादव, बिनोद यादव, जानकी नंदन राणा, संदीप कुमार शर्मा, निलू सिंह समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सड़क पर गिराया छर्री, दुर्घटना की आशंका महुआडांड़. डाल्टनगंज मुख्य सड़क एनएच-9 में बोहटा स्थित ऑडिटोरियम निर्माण के लिए सड़क के किनारे गिराये गये छर्री से कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. संवेदक की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे छर्री गिराकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. सड़क किनारे पड़ी छर्री से वाहनों के फिसलने और अनियंत्रित होने का खतरा बढ़ा गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सड़क पर गिरे छर्री को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है