अवैध बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

अवैध बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

By SHAILESH AMBASHTHA | August 7, 2025 10:11 PM

लातेहार. खनन विभाग ने जिले में गुरुवार को अवैध खनन एवं बालू परिवहन के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया. जिन्हें जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया. मामले की जानकारी देते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर पद्मलोचन ओद्दार ने बताया कि पहली कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक के पास की गयी. जहां महिंद्रा कंपनी का एक ट्रैक्टर (जेएच01441) को अवैध बालू परिवहन करते पकड़ा गया. दूसरी कार्रवाई सुकरी नदी तुबेद क्षेत्र में हुई. जहां एक अन्य महिंद्रा ट्रैक्टर (आरसी14152) को अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पाया गया. दोनों वाहनों में करीब सौ सीएफटी बालू लदा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में एनजीटी के निर्देश पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पूर्णतः प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान जारी है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. श्रीश्री गुलायची धाम का वार्षिकोत्सव कलश यात्रा के साथ शुरू

चंदवा़ प्रखंड के अलौदिया गांव स्थित श्रीश्री गुलायची धाम के वार्षिकोत्सव को लेकर गुरूवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु शहर का भ्रमण करते लोग स्थानीय देवनद तट पहुंचे. यहां देवी-देवताओं का आह्वान कर कलश में पवित्र जल भरा. जयघोष करते लोग गाजे-बाजे के साथ वापस मंदिर परिसर पहुंचे. यहां विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद मंदिर परिसर में ही 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू किया गया. दो दिनी इस कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया जायेगा. हरि कीर्तन की पूर्णाहुति के बाद महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आरएन पांडेय, बिनोद पासी, टिंकू दास, अनु मिश्रा, नवीन मिश्रा, कृष्णा साव, जनक कुमार, टीभू, बालेश्वर समेत मंदिर समिति सदस्य व आसपास के श्रद्धालु तन्मयता से लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है