युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए खेल जरूरी : जुनैद

युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए खेल जरूरी : जुनैद

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:06 PM

चंदवा़ सोमवार को जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी खेल मैदान में मुस्कान क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो नेता जुनैद अनवर, जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, युवा नेता मो साजिद खान उर्फ धनु, मुखिया दुर्गावती देवी, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के संचालक कुश यादव, लाल अजीत नाथ शाहदेव, डब्लू प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. राष्ट्रगाण के साथ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुरू हुआ. पहला मैच जय सरना क्लब मथनियांटांड़ बनाम देवीमंडप महुआमिलान के बीच खेला गया. मैच का परिणाम पेनल्टी शूट आउट से हुआ. मथनियाटांड़ की टीम विजयी रही. इस दौरान श्री अनवर ने कहा कि युवाओं में अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए खेल जरूरी है. क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दें. इससे पूर्व अतिथियों व खिलाड़ियों ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. उनके चित्र के समीप पुष्प अर्पित कर नमन किया. लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर उप मुखिया ललिता देवी, मणिलाल यादव, शिव शंकर प्रजापति, धीरज प्रजापति, रंजीत गिरि, अंजली देवी, प्रतिमा देवी आयोजन समिति के नितेश प्रजापति, युगेश प्रजापति, सोनू गिरि समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है