धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, मुख्य कार्यक्रम खेल स्टेडियम में
धूमधाम से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, मुख्य कार्यक्रम खेल स्टेडियम में
चंदवा़ गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रशासन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. संचालन कर्मी रितेश कुमार कर रहे थे. बैठक में गणतंत्र दिवस को लेकर झंडोत्तोलन व हाई स्कूल खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार्र-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोत्तोलन की समय सारणी को पूर्व के तरह ही सभी सरकारी कार्यालय में यथावत रखने पर सहमति बनी. खेल स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने की जिम्मेवारी बीआरसी कार्यालय के प्रतीक सिन्हा को दी गयी. यहां झंडोत्तोलन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण समेत अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिम्मेदारियां भी बांटी गयी. सभी लोगों ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने का संकल्प जताया. मौके पर सीओ सुमित झा, उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, इरशाद मुन्ना, भाजपा के दीपक निषाद, डाॅ मन्नू गुप्ता, शिक्षक एलेक्स कुंडलना, प्राचार्या दोरोथिया खलखो, प्रखंड कर्मी रितेश कुमार, रोहित मेहता, शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी, अंकित कुमार, अमित गोस्वामी, कपील शर्मा, राजन, विभा समेत अन्य कंपनी व सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
