नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रतिमा का हुआ चयन

नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रतिमा का हुआ चयन

By SHAILESH AMBASHTHA | January 15, 2026 9:48 PM

लातेहार. नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में बनवारी साहू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक प्रतिमा कुमारी का चयन विशेष अतिथि के रूप में किया गया है. इस संबंध में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय कार्यालय से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) को एक पत्र प्राप्त हुआ है. नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में छात्रा प्रतिमा कुमारी का चयन होने पर महाविद्यालय की सचिव अंजु गुप्ता और प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने प्रतिमा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव और आनंद का पल है. महाविद्यालय की छात्रा को अगर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. एनएसएस के नोडल पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि गणतंत्र दिवस के परेड को साक्षी के रूप में देखने के लिए पूरे देश से एनएसएस के 100 स्वयंसवेक को आमंत्रित किया गया है. उनमें प्रतिमा का भी नाम शामिल है. उन्होंने इसे महाविद्यालय के लिए गौरवशाली और सुखद बताया है. दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल बालूमाथ़ बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर गुरुवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भारदुल रजक पिता सहदेव बैठा, जीवन रजक पिता लालो रजक (डाल्टेनगंज, पलामू) अपने घर से बालूमाथ आ रहे थे. इसी दौरान इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और आगे चल रहे कपिलदेव रजक पिता लालो रजक (ग्राम झाबर, बालूमाथ) के मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. इस घटना में सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है