गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारियों को संवैधानिक अधिकार दे सरकार : पुष्कर

गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारियों को संवैधानिक अधिकार दे सरकार : पुष्कर

By SHAILESH AMBASHTHA | January 15, 2026 9:35 PM

महुआडांड़़ झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में अम्वाटोली पंचायत सचिवालय में सभा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि राज्य सरकार आगामी गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने का संकल्प ले. उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंडियों, विस्थापितों और किसानों के मूल्यों की रक्षा करना सरकार का दायित्व है. सरकार अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए आंदोलनकारियों को उचित मान-सम्मान और पेंशन सुनिश्चित करे. एकता से ही मिलेगा हक : विशिष्ट अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की ने कहा कि आंदोलनकारी अपनी एकता बनाये रखें, क्योंकि इसी ताकत के बल पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है और राज्य सरकार को मांगों के आगे झुकने पर मजबूर किया जा सकता है. प्रभारी अन्थन लकड़ा ने कहा कि अपना सर्वस्व त्याग कर अलग राज्य दिलाने वाले आंदोलनकारियों के सपनों को धरातल पर उतारना ””””माय-माटी”””” की सरकार का नैतिक कर्तव्य है. पूर्व जिप सदस्य मनीना कुजूर ने भी सभा को संबोधित किया. अध्यक्षता रंजीत टोप्पो व स्वागत भाषण राजेश लकड़ा ने दिया. मौके पर मंगा उरांव, अनिल मनोहर केरकेट्टा, फिल्मोन लकड़ा, विनोद कुजूर, जेरोम तिग्गा, सभंती कुजूर, गुनी देवी, बर्नाड मिंज, निर्मल कुजूर, मार्टिन खलखो, विनीता असुर, मुन्नी देवी समेत काफी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है