मकर संक्रांति नयी ऊर्जा और उम्मीद का देता है संदेश : पूर्व मंत्री
मकर संक्रांति नयी ऊर्जा और उम्मीद का देता है संदेश : पूर्व मंत्री
चंदवा़ मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत बोरसीदाग गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष वैद्यनाथ राम ने किया. श्री राम के अलावे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, राजकुमार साहू, मनु गुप्ता, पूर्व मुखिया सकींद्र मुंडा, समिति के युगेश मुंडा, बिरेंद्र लोहरा, श्यामकिशोर मुंडा समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वैद्यनाथ राम ने कहा कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है. यह पर्व नयी ऊर्जा, नयी उम्मीद व सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता व भाईचारे का प्रतीक भी है. आपसी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को तिल-गुड़ खिलाकर मेल-मिलाप बढ़ाने का संदेश दिया. जतरा मेला हमारी लोक संस्कृति, परंपरा व सांस्कृतिक विरासत है, इसे जीवंत बनाये रखने की जरूरत है. जतरा मेला में लोगों ने जमकर मस्ती की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत का लुत्फ उठाया. बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति व स्थानीय ग्रामीणों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
