भाजपा ने ततहा मेला में श्रद्धालुओं के बीच बांटी मकर संक्रांति की खुशियां

भाजपा ने ततहा मेला में श्रद्धालुओं के बीच बांटी मकर संक्रांति की खुशियां

By SHAILESH AMBASHTHA | January 15, 2026 9:46 PM

बरवाडीह़ मकर संक्रांति पर ततहा मेला परिसर में भाजपा मंडल की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का वितरण किया. विरासत को बढ़ा रहे आगे : मौके पर मनोज प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2009 में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने इस मेले को भव्य स्वरूप देने की जो परंपरा शुरू की थी, भाजपा कार्यकर्ता उसे आज भी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने सफल आयोजन के लिए मेला समिति को धन्यवाद दिया. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने आयोजन की सराहना करते हुए समिति को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. ये थे मौजूद : कार्यक्रम को उप प्रमुख बिरेंद्र जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक तिवारी व मनोज यादव एवं अतुल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर पंसस प्रवीण कुमार, रीना देवी, किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य ननदेव सिंह, बंटी ठाकुर, पूर्व मुखिया श्रवण सिंह, अनूप प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, दिलीप पासवान, संतोष विश्वकर्मा, उपेंद्र सोनी, राजेंद्र सिंह, राजा सिंह, रंजीत राम, विवेक सिंह, कुंदन यादव, रामराज सिंह, राजदुलार सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे. मकर संक्राति पर लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

गारू. प्रखंड में मकर संक्रांति पर गुरुवार को काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने विभिन्न नदियों में स्नान कर मंदिरों एवं देवी धाम में पूजा- अर्चना की. कड़ाके की ठंड के बवजूद प्रखंड मुख्यालय के कोयल नदी, सरयू के चौपत नदी एवं बारेसाढ़ के टेटुक नदी में काफी संख्या में लोगों ने स्नान किया. मौके पर लोगों ने चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का लुफ्त उठाया. तिलकुट इस वर्ष बाजार में 250 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति किलो बिकी. इस दौरान लोग पतंग उड़ाते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है