स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लायें, लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लायें, लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
लातेहार ़ जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिले में संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने स्पष्ट लहजे में कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर : उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन केस, हीमोग्लोबिन व आयरन-कैल्शियम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेंटा-1, पेंटा-3, ओपीवी-1 और नियमित टीकाकरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार लाने को कहा. डीसी ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र और एसएनसीयू में आने वाले बच्चों को बेहतर उपचार मिले, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाये. साथ ही आयुष्मान भारत योजना और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. मिशन वात्सल्य और बच्चों का संरक्षण : बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने ””””मिशन वात्सल्य”””” के तहत बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास और स्पॉन्सरशिप कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को और सक्रिय करने तथा बच्चों से संबंधित संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. 11 लाभुकों को सहायता राशि का अनुमोदन : बैठक के दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गयी. गहन समीक्षा के उपरांत कुल 11 आवेदनों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें अनुसूचित जाति के दो, अनुसूचित जनजाति के तीन तथा पिछड़ी जाति के छह आवेदक शामिल हैं. उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुमोदित आवेदकों को अविलंब अनुदान राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाये. बैठक में ये थे उपस्थित : मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद यादव, सभी एमओआइसी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
