देश की सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है भारतीय थल सेना
देश की सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है भारतीय थल सेना
लातेहार ़ थल सेना दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कारगिल पार्क में पूर्व सैनिकों द्वारा गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों का सम्मान करना और शहीदों की कुर्बानी को याद करना था. कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ की गयी. सैनिकों का बलिदान प्रेरणादायक : मौके पर पूर्व सैनिक किशोर कुमार उरांव और मुरारी ने कहा कि भारतीय थल सेना देश की सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है. हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. देशभक्ति की भावना ही हम सबको एक सूत्र में बांधती है. हमें इन सैनिकों के लिए दिल में सम्मान रखना चाहिए. इसके बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों ने देश की थल सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दौरान सामूहिक राष्ट्रगान का भी आयोजन हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के तराने से गूंज उठा. रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह : इस अवसर पर सामाजिक सरोकार को निभाते हुए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में कई युवाओं और पूर्व सैनिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम सिंह और समाजसेवी मृणाल कुंवर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है. मौके पर ब्लड बैंक के विनय कुमार सिंह, अभिषेक मरांडी, रवि टोपनो, राजीव रंजन, योगेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र भगत, श्याम सुंदर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग और पूर्व सैनिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
