नेमरा गांव पहुंच कर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

नेमरा गांव पहुंच कर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

By SHAILESH AMBASHTHA | August 10, 2025 9:13 PM

लातेहार. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जाना झारखंड की राजनीति, समाज और आदिवासी अस्मिता के लिए अपूरणीय क्षति है. वे गरीब, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज थे और झारखंड राज्य निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही. विधायक श्री राम नेमरा गांव पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि गुरुजी के आदर्शों और संघर्ष की गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. इस दौरान विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने न सिर्फ झारखंड की पहचान बनायी बल्कि यहां के संसाधनों और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है. मौके पर कई कार्यकर्ता और समर्थक ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सहायक अध्यापक के निधन पर जताया शोक

लातेहार. सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुरीडीह के सहायक अध्यापक अनिल प्रसाद का इलाज के दौरान निधन हो गया. मौके जिलाध्यक्ष अतुल सिंह व महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि स्व श्री प्रसाद शिक्षा देने के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. श्री प्रसाद जरूरत मंद लोगों की हमेशा मदद करते थे. हम सभी उनकी पत्नी को नौकरी और बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग राज्य सरकार और जिला प्रशासन से करते हैं. शोक व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, महासचिव अनूप कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष बेलाल अहमद, कार्यकारणी सदस्य सिंटू सिंह, विनोद तिवारी, मनोज सिंह, सूर्यदेव तिवारी, उमेश साहू, गोविंद कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार, दिलीप प्रसाद, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है