Mahua Maji Car Accident: महाकुंभ से लौट रहीं JMM की राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत चार सड़क हादसे में घायल, कैसी है तबीयत?
Mahua Maji Car Accident:महाकुंभ से लौट रहीं झामुमो सांसद महुआ माजी की कार झारखंड के लातेहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें महुआ माजी, पुत्र, पुत्रवधू और ड्राइवर घायल हो गए. ऑर्किड अस्पताल में भर्ती महुआ माजी खतरे से बाहर हैं.
Mahua Maji Car Accident: लातेहार-महाकुंभ से स्नान कर सपरिवार रांची लौट रहीं राज्यसभा की सांसद महुआ माजी की कार लातेहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. इस हादसे में सांसद महुआ माजी, पुत्र सोमबित माजी, पुत्रवधू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हो गये. सभी को एंबुलेस से लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉ सुनील भगत ने सभी का प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद सांसद को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में भर्ती महुआ माजी का हाथ टूट गया है. इसके अलावा कई जगहों पर चोट लगी है. तीन अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. रांची में उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, विधायक सीपी सिंह ऑर्किड पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी कार
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब चार बजे होटवाग गांव के पास मां वैष्णवी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे लगे ट्रक से कार टकरा गयी. वाहनों के टकराने के आवाज सुन पेट्रोल पंप के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और थाना को दुर्घटना की जानकारी दी. इसी बीच मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप के मालिक रघुवीर यादव व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित यादव पहुंचे. थोड़ी ही देर में सदर थाना प्रभारी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचीं. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. रघुवीर यादव ने बताया कि कार सांसद के पुत्र चला रहे थे. उन्होंने कहा कि नींद आने की वजह से दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि सांसद के अलावा कार में सवार अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है.
महुआ माजी की स्थिति खतरे बाहर
रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती सांसद महुआ माजी की हालत खतरे से बाहर है. उनकी बायीं कलाई में फ्रैक्चर है. छाती की हड्डी में भी फ्रैक्चर है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर, पर खतरे से बाहर बतायी है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
