ईंट भट्ठा पर ठनका गिरा, मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरम गांव में अवैध रूप से संचालित कैलाश भगत के चिमनी ईंट भट्ठा पर मंगलवार की दोपहर वज्रपात की घटना घटी.

By ANUJ SINGH | May 20, 2025 8:56 PM

बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरम गांव में अवैध रूप से संचालित कैलाश भगत के चिमनी ईंट भट्ठा पर मंगलवार की दोपहर वज्रपात की घटना घटी. इस हादसे में एक मजदूर कन्हैया लाल (पिता-रघु लाल) की मौत हो गयी. वह छत्तीसगढ़ के मलसिया, शक्ति का रहनेवाला था. वहीं घटना में सुखलाल कंवर, नीलाधार साहू व योगेश्वरी कुमारी (दोनों पिता-फुलसाय साव) व जानकी कंवर घायल हो गये. घायलों में तीन नाबालिग हैं. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व ईंट भट्ठों के संचालक कैलाश भगत यहां पहुंचे. उनके सहयोग से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. सभी मजदूर छत्तीसगढ़ से आये थे और कैलाश भगत के चिमनी ईंट भट्ठा में ईंट बनाने का कार्य कर रहे थे. मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के बीच ठनका गिरने से यह हादसा हुआ. बालूमाथ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है