रिश्तों की डोर से बंधा लातेहार, रक्षा बंधन की धूम शहर से सीआरपीएफ कैंप तक

रिश्तों की डोर से बंधा लातेहार, रक्षा बंधन की धूम शहर से सीआरपीएफ कैंप तक

By SHAILESH AMBASHTHA | August 9, 2025 10:06 PM

लातेहार ़ जिले में रक्षा बंधन का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया. अहले सुबह से ही बहनें पूजा9पाठ कर राखी बांधने की तैयारी में जुट गयी थी. थाली में राखी को सजाकर विशेष पकवान के साथ अपने भाईयों को राखी बांध कर उनकी लंबी आयु और सुखमय जीवन की कामना की. इसके बाद भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार दिया. रक्षा बंधन पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. राखी बांधने के बाद देर शाम शहर के सभी मंदिरों में झूलन का कार्यक्रम किया गया. इसको लेकर विभिन्न मंदिर समितियों के लोगों ने मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया था. मंदिर के पुजारी पूजा-पाठ के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. सीआरपीएफ कैंप मे मना रक्षा बंधन का पर्व : शहर के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कैंप में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कमांडेंट यादराम बुनकर ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की. इसी क्रम में शनिवार को चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों द्वारा सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. जवानों द्वारा उनकी हमेशा रक्षा करने की प्रतिज्ञा के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया. इसके बाद प्रजापिता बहनों ने थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है