झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक
झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक
By SHAILESH AMBASHTHA |
August 7, 2025 10:14 PM
...
महुआडांड़. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को शहीद चौक स्थित आंदोलनकारी अनिल मनोहर के घर में बैठक की. बैठक से पूर्व सभी सदस्यों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. मौके पर श्री मनोहर ने कहा कि पूरे झारखंड में आंदोलनकारी की बैठक हो रही है. झारखंड बनने के बाद मान-सम्मान और अधिकार नहीं मिलने को लेकर मोर्चा ने अपने 13 सूत्री मांग पत्र में मुख्य रूप से जेल जाने की बाध्याता समाप्त करने, आंदोलनकारियों को राजकीय मान-सम्मान देने, 50 हजार की सम्मान पेंशन देने, अबुआ आवास योजना में प्राथमिकता देने समेत कई मांग झारखंड सरकार से की है. उन्हाेंने बताया कि 19 अक्तूबर 2023 को सरकार ने आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया था. अब तक 435 आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सूचीबद्ध किया जा सका है. मौक पर गुणी देवी, फ्रांसिका एक्का, सुशीला कुजूर, रंजीत टोप्पो व राजेश टोप्पो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. आप के प्रदेश प्रवक्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा
चंदवा़ आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने पार्टी के सभी पद व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वे जमीनी स्तर पर कुछ करने की चाह को लेकर राजनीति में आये थे. आम आदमी पार्टी का अपने सिद्धांतों को लेकर भ्रम, झारखंड की जमीनी राजनीति में अप्रासंगिकता तथा केंद्रीय नेतृत्व की झारखंड की राजनीति के प्रति उदासीनता को देखकर वे यह कदम उठा रहे हैं. ऐसे में झारखंड के लोगों के लिए जमीनी राजनीति करना असंभव सा लग रहा है. झारखंड स्थापना दिवस से कुछ दिन पूर्व वे दिशोम गुरु से मिले थे. गुरुजी से मिलने व उनकी संघर्ष गाथा सुनने के बाद उनकी सोच बदली है. आगे की रणनीति वे बाद में तय करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है