फर्जी पत्रकार बनकर कर रहा था सर्वे, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

फर्जी पत्रकार बनकर कर रहा था सर्वे, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

By SHAILESH AMBASHTHA | August 6, 2025 9:14 PM

बारियातू़ थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत पुकचु ग्राम स्थित करमाही टोला में बुधवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक खुद को पत्रकार बताकर घर-घर जाकर लोगों से जानकारी जुटा रहा था. ग्रामीणों के अनुसार वह परिवार के सदस्यों के नाम, घरेलू सामान, मोटर वाहन संबंधी विवरण और मोबाइल नंबर टैब में दर्ज कर रहा था. स्थानीय ग्रामीण बंधन उरांव, महेश उरांव, सरहुल उरांव, अजय उरांव और प्रदीप उरांव ने बताया कि युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत बीडीओ अमित कुमार पासवान से संपर्क कर जानकारी ली. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि प्रखंड कार्यालय की ओर से किसी प्रकार का सर्वे कार्य नहीं कराया जा रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. उसके पास से एक आइडी कार्ड और एक पत्र मिला है, लेकिन उससे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. आइडी के अनुसार युवक की पहचान राजकुमार साह, पिता स्व भिखारी साह, ग्राम माधोपुर, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) निवासी के रूप में हुई है. आइडी ‘मोडुलस रिसर्च एंड एनालिसिस प्राइवेट लिमिटेड’ संस्था का है, जिस पर कोई मुहर नहीं है. थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि अजनबी लोगों से सतर्क रहें और बिना पुष्टि के अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है