सरकारी राशि की बंदरबांट, होगी जांच

प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओ को वाउचर देकर सरकारी राशि की बंदरबांट का मामला सामने आया है.

By ANUJ SINGH | May 19, 2025 8:34 PM

मनिका. प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओ को वाउचर देकर सरकारी राशि की बंदरबांट का मामला सामने आया है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा ने मामले मे उपायुक्त को पत्र लिख पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 95 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इसमें वेंडर की ओर से वाउचर देकर कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन वेंडर की ओर से सामग्री की आपूर्ति नहीं की जा रही है. श्री राजा ने बताया कि वेंडर कृष्ण प्रसाद प्रखंड क्षेत्र के निवासी नहीं हैं. न ही उनकी कोई दुकान प्रखंड क्षेत्र में है. इसके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों से फर्जी वाउचर देकर राशि का गबन किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि बच्चों के मध्याह्ण भोजन के लिए वे स्वयं स्थानीय बाजार से सामग्री खरीदती हैं, ताकि समय पर भोजन उपलब्ध कराया जा सके. लेकिन सप्लाई दिखाने के नाम पर उन्हें कृष्णा प्रसाद से वाउचर लेना पड़ता है. इसके बदले उनसे 500 रुपये की मांग की जाती है. इस मामले में सीडीपीओ अर्चना सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच होगी. सेविका पर कोई दबाव या बाध्यता नहीं है. वह कहीं से भी सामान खरीद सकती हैं. यदि सिर्फ वाउचर दिया जा रहा है, तो इसकी जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है