कार और बाइक की टक्कर में बच्ची की मौत

कार और बाइक की टक्कर में बच्ची की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 10, 2025 9:05 PM

हेरहंज ़ बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना अंतर्गत धमधमिया गांव के समीप रविवार दोपहर बाद सड़क हादसे में एक किशारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर रंगलाल सिंह पिता सकेंद्र सिंह (ग्राम जांजो, पांकी) पांकी से हेरहंज की ओर आ रहा था. उसके साथ बाइक पर एक किशोरी बबिता कुमारी करमाही मनिका निवासी (उम्र करीब 17 वर्ष) बैठी थी. इसी दौरान हेरहंज से पांकी की ओर आ रहे कार (जेएच01एफडी-7871) व बाइक की उक्त स्थान पर आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार किशारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल रंगलाल सिंह को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बालूमाथ भेजवाया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.सूचना के बाद हेरहंज थाना के एएसआइ सुबोध सिंह दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास, रेफर

बालूमाथ़ हेरहंज थाना अंतर्गत बंदुआ ग्राम निवासी कलकी देवी पति राजेंद्र गंझू ने रविवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने बताया कि मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. गुस्से में आकर कलकी देवी ने घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली. इससं वह अचेत हो गयी. परिजन कलकी देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है