झंडोत्तोलन के समय-सारणी व कार्यक्रम पर चर्चा की
झंडोत्तोलन के समय-सारणी व कार्यक्रम पर चर्चा की
चंदवा़ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार दोपहर बाद स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. संचालन जनसेवक लव कुमार पासवान कर रहे थे. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दिन स्थानीय हाई स्कूल खेल स्टेडियम में मुख्य आयोजन करने पर सहमति बनी. कार्यक्रमों की रूपरेखा व सार्वजनिक प्रमुख स्थान पर झंडोत्तोलन को लेकर समय सारणी पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से झंडोतोलन की समय सारणी को पूर्व की तरह यथावत रखा गया. मुख्य कार्यक्रम पर निर्णय राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश के बाद लिये जाने पर सहमति बनी. अधिकारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह अलग झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक है. ऐसे में अब तक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं है. आदेश प्राप्त होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गयी. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, प्रतीक सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, विधायक प्रतिनिधि इरशाद मुन्ना, अमृत गंझू, प्रखंड कर्मी रितेश कुमार, विनय कुमार रिक्की, कुलदीप लकड़ा, सौरभ श्रीवास्तव, दोरोथिया खलखो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
