यादव महासभा की बैठक में 16 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का निर्णय
यादव महासभा की बैठक में 16 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने का निर्णय
By SHAILESH AMBASHTHA |
August 11, 2025 9:09 PM
...
बारियातू़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव के आवास पर सोमवार को प्रांतीय यादव महासभा के प्रखंड इकाई की बैठक हुई. इसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गयी. आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम जिला मुख्यालय में आयोजित होगा. सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समाज के लोग एकजुट होकर जिला मुख्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव मनायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया. इसके लिए प्रखंड प्रभारी लवकुश यादव व सह प्रभारी राजन यादव को जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके अलावा सभी नौ पंचायत में पंचायत प्रभारी व सह प्रभारी भी बनाये गये. अध्यक्षता कर रहे श्री यादव ने समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. बैठक में कुलदीप यादव, दशरथ यादव, संजय यादव, विकास कुमार यादव, जगदेव यादव, लवलेश यादव, संतोष यादव, कोलेश्वर यादव, निरंजन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बानपुर मुहल्ला से अमवाटिकर जाने वाली पुलिया ध्वस्त, परेशानी
लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 में बानपुर मुहल्ला से अमवाटिकर जाने वाली पुलिया ध्वस्त हो गयी है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी मो शाहिद, मो जियाउल अंसारी, आशिक अंसारी और मो रईस अहमद ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना होता है. जायत्री नदी पर बना पुलिया ध्वस्त हो जाने से लोगों को भारी कठिनाई हो रही है. बरसात में पुलिया के ऊपर पानी बहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी रास्ते से कई स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, जिससे अभिभावकों में हमेशा अनहोनी का डर बना रहता है. इस मार्ग से मुहल्ले के करीब 80 से 100 घरों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से शीघ्र पुलिया निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है