महुआडांड़ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
महुआडांड़ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
महुआडांड़. स्थानीय पारिष में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई, इसका मुख्य अनुष्ठान फादर रोशन केरकेट्टा ने कराया. उन्होंने कहा कि सभी को सचेत और जागरूक रहना चाहिए तथा अपने गुणों से प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाना चाहिए. येशु के बताये मार्ग पर चलकर ही जीवन में सफलता पायी जा सकती है. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. फादर दिलीप ने समाज की समस्याओं और युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला. कैथोलिक सभा और महिला संघ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं छेछाड़ी घाटी के भाई-बहनों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में फादर सुरेश किंडो, फादर दिलीप एक्का, रोकिया राज मिस्सा, मनदीप मिंज समेत कई लोग उपस्थित थे. सहायक अध्यापक के निधन पर जताया शोक
लातेहार. सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुरीडीह के सहायक अध्यापक अनिल प्रसाद का इलाज के दौरान निधन हो गया. मौके जिलाध्यक्ष अतुल सिंह व महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि स्व श्री प्रसाद शिक्षा देने के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. श्री प्रसाद जरूरत मंद लोगों की हमेशा मदद करते थे. हम सभी उनकी पत्नी को नौकरी और बीस लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग राज्य सरकार और जिला प्रशासन से करते हैं. शोक व्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, महासचिव अनूप कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष बेलाल अहमद, कार्यकारणी सदस्य सिंटू सिंह, विनोद तिवारी, मनोज सिंह, सूर्यदेव तिवारी, उमेश साहू, गोविंद कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार, दिलीप प्रसाद, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि समेत कई लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
