खड़ी बस से टकरायी बाइक, तीन घायल

चंदवा थाना क्षेत्र के नगर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाद एक खड़ी यात्री बस से एक बाइक जा टकरायी.

By ANUJ SINGH | May 23, 2025 8:34 PM

चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र के नगर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाद एक खड़ी यात्री बस से एक बाइक जा टकरायी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप सेे घायल हो गये. घायलों में बालूमाथ के बलबल निवासी संजय भगत (पिता-बुधराम भगत), निरंजन भगत (पिता-शकलदेव भगत) व मुन्ना भगत शामिल हैं. घायल संजय भगत ने बताया कि वह काम के लिए बंगलुरु जानेवाला था. उसे टोरी रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए निरंजन व मुन्ना बाइक से जा रहा था. इसी दौरान नगर गांव के समीप बाइक बस से टकरा गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी की देखरेख में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है