चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला, नवाटोली व अरंडियाटांड़ के ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज कोल माइंस उस क्षेत्र में रेललाइन निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी चकला में अपनी निजी स्वार्थ साध रही है. बगैर ग्रामसभा व भूमि अधिग्रहण के ही रेललाइन निर्माण कार्य शुरू करने की कोशिश की जा रही है. तीनों गांव के ग्रामसभा की सहमति नहीं ली गयी है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. आवेदन में दशरथ महतो, राजेंद्र उरांव, सोहन उरांव, संतोष यादव, चंद्रमणि देवी, उमेश यादव, मोहन उरांव, बिराज यादव, प्रयाग सुंदर उरांव, रेणु देवी, अजय लोहरा समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर है.
संबंधित खबर
और खबरें