वनाधिकार के तहत जमा दावा पत्रों के निष्पादन की अपील
वनाधिकार के तहत जमा दावा पत्रों के निष्पादन की अपील
चंदवा़ वन अधिकार अधिनियम 2006 और 2008 संशोधित अधिनियम के तहत व्यक्तिगत व सामुदायिक दावा पत्र के जल्द निष्पादन को लेकर चंदवा प्रखंड ग्राम सभा मंच ने अंचलाधिकारी और बीडीओ को आवेदन देकर मदद की अपील की है. आवेदन में मंच ने कहा है कि प्रखंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में वन अधिकार अधिनियम के तहत उपरोक्त धाराओं के तहत वनों के संरक्षण, संवर्धन तथा विपरण के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक वन दावा पत्र भरा जा चुका है. दावा पत्र की छाया प्रति भी जमा की गयी है, किंतु अभी तक इसका निष्पादन अंचल या अनुमंडल स्तर पर नहीं किया गया है और न ही इसकी किसी प्रकार की प्रक्रिया की सूचना विभाग द्वारा ग्राम सभा को दी गयी है. मंच ने सीओ व बीडीओ से सभी व्यक्तिगत दवा और सामुदायिक दवा पत्र की कार्रवाई आगे भेजने एवं ग्राम सभा मंच को सूची उपलब्ध कराने की मांग की है. ज्ञातव्य हो कि नौ अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विभिन्न स्तर पर लंबित सीएफआर/सीएफआरआर/आईएफआर त्वरित निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदेव चौधरी ने 25 जून 2025 को ही अबुआ वीर अबुआ दिशोम अभियान के तहत जिले के सभी उपायुक्त से कार्यवाही को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक गतिविधियों को पूर्ण कर आदिवासी दिवस के दिन ज्यादा से ज्यादा वन पट्टा वितरण करने का लक्ष्य दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
