पोस्को एक्ट के आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया
पोस्को एक्ट के आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया
लातेहार. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के लावागड़ा गांव में पोस्को एक्ट के तीन आरोपियो के घर न्यायालय के आदेश पर ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि सदर थाना कांड संख्या 25-2025 बीएनएस की धारा 126 (2), 115 (2), 333-117 (2) 76, 351, 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसमे आरोपी पोस्को एक्ट के मनोज उरांव, उमेश उरांव व प्रदीप उरांव के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आदेश जारी किया गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी, पुअनि रामाकांत गुप्ता, सअनि नागेश्वर महतो के अलावा कई जवान मौजूद थे. गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार
चंदवा़ इसी साल चार अप्रैल की देर रात हड़गड़वा गांव स्थित एक क्रशर प्लांट और ईंट भट्ठा में लेवी की खातिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की गयी थी. इसकी जिम्मेवारी पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने ली थी. इस मामले में एक आरोपी विकास राम पिता शंकर राम (चोरिया, चान्हो) को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि कांड 74/25 के मामला दर्ज किया गया था. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. आरोपी विकास कई दिनों से फरार था. चंदवा पुलिस ने उसे चान्हो से गिरफ्तार किया है. छापामारी अभियान में पुअनि अजीत कुमार व झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
