मनिका में पुलिया के नीचे से पांच लैंड माइंस बरामद

मनिका : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित जुंगूर पल्हैया सड़क पर पुलिया के नीचे से पुलिस ने पांच सीरीज लैंड माइंस बरामद की है. सीआरपीएफ व जिला पुलिस की टीम ने सर्च के दौरान सभी पांच बम को प्लास्टिक के अंदर रखा पाया. सभी एक-एक किलो के थे. सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 7:14 AM
मनिका : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित जुंगूर पल्हैया सड़क पर पुलिया के नीचे से पुलिस ने पांच सीरीज लैंड माइंस बरामद की है. सीआरपीएफ व जिला पुलिस की टीम ने सर्च के दौरान सभी पांच बम को प्लास्टिक के अंदर रखा पाया. सभी एक-एक किलो के थे.
सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी कुमार परमाल ने बताया, बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने इरादे से छिपा कर रखे गये थे. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने इन्हें निष्क्रिय कर दिया. बम इतने शक्तिशाली था कि पांच किमी तक उसकी आवाज सुनी गयी.