Advertisement
संचालक पर होगी प्राथमिकी
प्लांट रिहायशी इलाके में, पूर्व में भी इस प्लांट के चालू रहने की आयी थी खबर बगैर पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये इसका संचालन करना गैर कानूनी लातेहार : प्रभात खबर में प्रकाशित बगैर परमिशन चल रहे हॉट मिक्सिंग प्लांट की खबर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार की तड़के […]
प्लांट रिहायशी इलाके में, पूर्व में भी इस प्लांट के चालू रहने की आयी थी खबर
बगैर पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये इसका संचालन करना गैर कानूनी
लातेहार : प्रभात खबर में प्रकाशित बगैर परमिशन चल रहे हॉट मिक्सिंग प्लांट की खबर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार की तड़के प्लांट का औचक निरीक्षण किया. रिहायशी इलाका राजहार में लगाये गये इस प्लांट पर एसडीओ का वाहन देख प्लांट कर्मी भाग खड़े हुए. वहां मौजूद आपरेटर को पकड़ कर थाना लाया गया है. श्री रंजन ने प्रभात खबर को बताया कि पूर्व में भी इस प्लांट के चालू रहने की खबर प्रकाशित हुई थी.
जिसके आलोक में उन्होंने प्लांट के संचालक को नोटिस जारी किया था. साथ ही एसडीएम की अदालत में इस मामले की हियरिंग उन्होंने की थी. संचालक ने उन्हें मशीन बंद रहने की बात बतायी थी. कहा कि शुक्रवार को खबर छपने के बाद उन्होंने निरीक्षण किया तो उनकी अदालत को गुमराह करने की भी पुष्टि की बात सामने आयी. प्लांट रिहायशी इलाके में स्थापित है और कोई वैध कागजात प्लांट संचालक के पास नहीं है.
बगैर पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये इसका संचालन करना गैर कानूनी है. इस मामले पर प्लांट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र से गुजरने वाली लातेहार-गारू वाया सरयू मार्ग के निर्माण में इस प्लांट से मिक्स चिप्स लगाया जा रहा है और बिना किसी वैद्य कागजात के पिछले पांच-छह वर्षों से संचालित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement