बस के धक्के से बाइक की टंकी फटी, जिंदा जला

बरवाडीह बेतला (लातेहार) : बरवाडीह थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-बरवाडीह मार्ग पर कुटमु मोड़ के समीप बस के धक्के से बाइक सवार युवक जिंदा जल गया. मृत युवक की पहचान केचकी गांव निवासी धर्मेंद्र भुइंया(18 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह धर्मेंद्र भुइंया का पुत्र था. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.15 बजे की है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 12:49 AM

बरवाडीह बेतला (लातेहार) : बरवाडीह थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-बरवाडीह मार्ग पर कुटमु मोड़ के समीप बस के धक्के से बाइक सवार युवक जिंदा जल गया. मृत युवक की पहचान केचकी गांव निवासी धर्मेंद्र भुइंया(18 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह धर्मेंद्र भुइंया का पुत्र था. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9.15 बजे की है.

50 मीटर तक घिसटती रही बाइक : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरवाडीह से मेदिनीनगर जा रही सिम्मी बस जब कुटमु मोड़ के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक सवार धर्मेंद्र उसकी चपेट में आ गया. धक्का लगते ही बाइक की टंकी फट गयी और उसमें आग लग गयी. इसके बाद भी बस के अगले हिस्से में फंसी बाइक करीब 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गयी. इस घटना में धर्मेंद्र की मौत सड़क पर ही जल कर हो गयी.

घटना के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया. बस पर सवार यात्री भी वहां से भाग गये. जानकारी मिलने पर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा,सीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बस को जब्त कर लिया गया.