दो दिन में निर्गत करें जाति व आवासीय प्रमाण पत्र

गारू(लातेहार) : राजस्व कर्मचरियों की हड़ताल के मद्देनजर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के सभी बीडीओ और सीओ को दो दिन में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने उक्त आदेश लातेहार सदर एसडीएम वरुण कुमार, महुआडांड़ एसडीओ जगबंधु महथा समेत गारू बीडीओ, सीओ को गारू के सरयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:19 AM
गारू(लातेहार) : राजस्व कर्मचरियों की हड़ताल के मद्देनजर उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के सभी बीडीओ और सीओ को दो दिन में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है.
उपायुक्त ने उक्त आदेश लातेहार सदर एसडीएम वरुण कुमार, महुआडांड़ एसडीओ जगबंधु महथा समेत गारू बीडीओ, सीओ को गारू के सरयू स्थित सीआरपीएफ कैंप में बैठक के दौरान दी. उन्होंने कहा कि जिले में प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्र-छात्राओं व बेरोजगार युवकों को परेशान होने की शिकायत मिल रही है़ उन्होंने सभी अधिकारियों को वेलडब्लू तथा पंचायत सेवकों से हड़ताल अवधि में प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया.