वन व पहाड़ बहुमूल्य धरोहर, इन्हें बचाने की जरूरत : रेंजर

गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पूर्वी वन क्षेत्र के तत्वावधान में बारीबांध में शनिवार को व्याघ्र संरक्षण फाउंडेशन के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद इको विकास समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुआ. जनसभा में पूर्वी वन क्षेत्र के वनाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:16 AM
गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पूर्वी वन क्षेत्र के तत्वावधान में बारीबांध में शनिवार को व्याघ्र संरक्षण फाउंडेशन के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद इको विकास समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुआ.
जनसभा में पूर्वी वन क्षेत्र के वनाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वन, पहाड़, प्रकृति का दिया हुआ बहुमूल्य धरोहर है. इसे सभी को मिलकर बचाने की जरूरत है. समय रहते इन्हें नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ी को काफी मुसीबतों का सामान करना पड़ेगा.
पूर्व प्रमुख मेघनाथ सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांवों में जरूरी योजनाओं की मांग की. कई योजनाओं का प्राथमिकता के अाधार पर चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ सिंह, दिनेश सिंह, काली, सिंह, गौरीचरन सिंह, बंधु सिंह,अजीत कुमार सिंह, राजू भुईयां, महरंग उरांव, वनपाल रामस्वरूप राम , रोशन तिग्गा समेत इको विकास समिति के कई सदस्य व ग्रामीण उपस्थिति थे.