चंदवा : एनएच 99 पर इंदिरा गांधी चौक के समीप अाइटीआइ भवन का निर्माण किया गया है. सूत्रों की मानें तो अब तक बिल्डिंग विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है. इसका उदघाटन भी नहीं हुआ है. इसी बीच आइटीआइ में नामांकन के लिए सूचना जारी कर दी गयी है. इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशयन, डीजल मैकेनिक व वेल्डर की पढ़ाई होगी. अंतिम तिथि 30 अगस्त 2016 है. बतातें चले कि उक्त भवन की चहारदीवारी एक माह पूर्व की ढह गयी थी.
आइटीआइ भवन परिसर के आस-पास किसी प्रकार का कोई सूचना पट्ट भी अब तक नहीं लगाया गया है. ऐसे में कई छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी नहीं की यह आइटीआइ भवन है. भवन में एक छोटा सा उपस्कर भी नहीं लगाया गया है.