बारियातू से पहुंचे कई नि:शक्त मायूस लौटे
बालूमाथ : बालूमाथ अंचल कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को विकलांग जांच शिविर का आयोजन किया जाना था. लातेहार डीसी प्रमोद कुमार गुप्ता ने बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड के सभी विकलांगों की जांच शिविर लगाने का आदेश दिया था. बारियातू प्रखंड को छोड़कर किसी भी प्रखंड में इसका प्रचार प्रसार नहीं किया गया था. बारियातू प्रखंड के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के विकलांगों को लेकर अंचल कार्यालय बालूमाथ पहुंचे.
लेकिन न तो कोई चिकित्सक मौजूद था और न ही अंचल कर्मी. बारियातू प्रखंड प्रमुख महावीर उरांव, बालूमाथ प्रमुख प्रमीला देवी, फुलसू मुखिया अर्जुन उरांव, झाबर मुखिया एश्वर्य उरांव, सालवे मुखिया बिशुनदेव उरांव, डाढ़ा पंचायत समिति सदस्य आनंद राज समेत कई जन प्रतिनिधियों ने कार्यालय में उपस्थित अंचल कर्मी से शिविर नहीं लगाने का कारण पूछा.
इसके बाद अंचल कर्मी आनन फानन में पेंशन शिविर का बैनर लगाते हुए फॉर्म लेने की कोशिश की, लेकिन सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के विकलांगों को वापस ले गए. विकलांग बैजनाथ प्रजापति, शंकर साव, खुशबू कुमारी, उमेश ठाकुर, लीला देवी समेत कई लोगों ने बताया कि 30 किमी दूरी की सफर तय कर बालूमाथ पहुंचा, जबकि अधिकारियों ने लापरवाही बरते हुए शिविर नहीं लगाया.