Advertisement
कर्मचारियों ने मुंह पर बांधी काली पट्टी
15 दिन से जारी है अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल लातेहार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) की हड़ताल सोमवार को 15 वें दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांध ली. धरना की अध्यक्षता करते हुए रामनंदन सिंह ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ […]
15 दिन से जारी है अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल
लातेहार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) की हड़ताल सोमवार को 15 वें दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांध ली.
धरना की अध्यक्षता करते हुए रामनंदन सिंह ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, लेकिन जब तक संघ की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि इससे पहले संघ द्वारा मांगों के समर्थन में कई बार धरना व प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन नतीजा सिफर रहा.
इस बार आर या पार की लड़ाई होगी. उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने समिति सेवा के माध्यम से 25 प्रतिशत पदों पर सचिवालय में जाने की अनुशंसा को तुरंत लागू करने की मांग की और कहा कि यह संचिका जून 2015 से कार्मिक विभाग में पड़ी है. मौके पर कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, बसंत भगत, सच्चिदानंद कुमार, उदय निलेश टोप्पो, कंचन सिंह, सरोज तेरला, रीना कुमारी, अरुण कुमार गहलोत शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement